Free Typing Course Lesson 6

Free Typing Course Lesson 6 :: Typing Course

अगर आप भी Free Typing Course Lesson 6 की प्रैक्टिस करना चाहते है तो Computer Tutorials Live आपके लिए लेकर आया है Free Typing Course Lesson 6 जिसमें आप Symbol Row के साथ-साथ  All Row की भी प्रैक्टिस कर सकते है | अब आपने अपने पास भी Free Computer Typing Couse पा सकते है वो भी Free में | लेकिन lesson 6 में आगे बढ़ने से पहले हम आपको कुछ lesson 6 के बारे में कुछ बताना चाहते है |

Free Typing Course Lesson 6 में आप Number Row के साथ साथ शिफ्ट की का उपयोग करना सीखेंगे | इस चैप्टर में हम आपको शिफ्ट के साथ Number Row की प्रैक्टिस के लिए नीचे एक एक्टिविटी दे रहे है जिसको अप्लाई करके आप कीबोर्ड के दोनों साइड दिए गये शिफ्ट की का इस्तेमाल अच्छे से सिख जायेंगे |  यहाँ Typing Couse Lesson 6 की पहली एक्सरसाइज को शुरू करने से पहले आपको ये पता होना जरुरी है की आपके दोनों हाथों की पोजीशन क्या होनी चाहिए |

Free Typing Course Lesson 6 – Computer Tutorials Live

ये भी पढ़ें

HTET Computer Science PGT – Level MCQ Questions

HSSC Group D Solved Exam Paper 2023

इन्टरनेट क्या होता है ? इन्टरनेट का इतिहास

Hand Position During Typing Course Lesson 6

पांचवे अध्याय में आपको Number row के बारे में जानना अनिवार्य किया गया है | इस अध्याय में आप 1234567890 के  बारे में बताया जायेगा | और शिफ्ट की के साथ में इनका क्रम कुछ इस प्रकार से होगा :- !@#$%^&*()_+

अपने हाथों की उँगलियों को नीचे बताये अनुसार व्यवस्थित करें |

  • बाएं हाथ की Little Finger से 1 लैटर और दायें हाथ की Litter Finger से 0 लैटर को कण्ट्रोल किया जायेगा |
  • बाएं हाथ की Ring Finger से 2 लैटर और दायें हाथ की Ring Finger से 9 लैटर को कण्ट्रोल किया जायेगा |
  • बाएं हाथ की Middle Finger से 3 लैटर और दायें हाथ की Middle Finger से 8 लैटर को कण्ट्रोल किया जायेगा |
  • बाएं हाथ की Index Finger से 4 और 5 लैटर को और दायें हाथ की Index Finger से 6 और 7 लैटर को कण्ट्रोल किया जायेगा |

इस से पहले वाले चैप्टर में हमने Upper Row और Lower Row के बारे में जाना अब हम कुछ शब्द बिना Home Row, Upper Row और Lower Row के बारे में जाने इस चैप्टर (Free Typing Course Lesson 6) में भी टाइप करेंगे |

इस Row की टाइपिंग थोड़ी मुस्किल होंगी | इस चैप्टर को पूरा करने के बाद आपके हाथ के उँगलियों की इतनी प्रैक्टिस हो जाएगी | आपके हाथ की उँगलियाँ भी नई कीज को एक्सेप्ट कर लेगी |

Typing को शुरू करने से पहले सबसे पहले सीधा बैठें और अपने हाथ की दोनों कोहनियों को परस्पर साथ रखें और typing करने शुरू करो |

नीचे दिए गये Exercise को एक एक करके पूरा करें :

Lesson 5 Exercises:

Exercise 1:

Please type

!@#$% ^&*()_+ +_)(*&^ %$#@! !@#$% ^&*()_+

Exercise 2:

Please type

;’/ p[] 0‐= =‐0 ][p /’; ;’/ p[] =‐

Exercise 3:

Please type

1’1 1;1 ;/; ,<, .>. /?/ ;:; ‘”‘ \|\ ]}] [{[

Exercise 4:

Please type

#15 @ $56.80 = 17%, 15*(12+3)=15^2, 2‐ !=4‐2

Exercise 5:

Please type

if($totalqty = 0) {echo “you did not order anything”};

Exercise 6:

Please type

if(document.images) && (prelodFlag ==)) {for var i=0

Exercise 7:

Please type

>>> for n in [1, 2, 3]: print n; %d x 7 = %d % (j,j*7)

Exercise 8:

Please type

void main() {int angle_degree; double angle_radian. Pi

Exercise 9:

Please type

if(chair $where){ #we got there } else { #not }

Exercise 10:

Please type

if (index >= size) throw new ArrayIndexOutOfBounds

अब Shift Key के साथ ऊपर दी गयी सभी कीज़ का उपयोग Free Typing Course Lesson 6 में कैसे करें ?

Free Typing Course Lesson 6 में आज आप Number Row के साथ Shift Key का उपयोग करना भी सिख रहे है | तो आपको बता दें की Keyboard पर दो Shift Key दी गयी होती है | जिनका उपयोग समय के साथ और किस लैटर को कैपिटल में टाइप करना है के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है |

अगर आपको Left Hand Side Keys (!, @, #, $, %) में से किसी एक को कैपिटल में टाइप करना हो तब Right Hand Side दिए गये Shift Key का उपयोग होगा | वहीं अगर आप Right Hand Side Keys (“)”, “(“, *, &, ^) में किसी को कैपिटल में टाइप करना हो तब Left Hand Side दिए गये Shift Key का उपयोग होगा |

ऊपर दी गयी Free Typing Course Lesson 6 की लाइन को कम से कम 20 बार दोहराएँ | जिस से आपके दिमाग में उनकी एक स्पस्ट तस्वीर बन जाएँ | इस से आपका दिमाग का अचेत भाग आपके हाथों की प्रतिक्रिया को पूरी तरह से समझने लगेगा | जिस से आपके हाथों की स्पीड में बढ़ोतरी होगी |
इस प्रकार आप टाइपिंग में महारत हासिल कर सकते है |

Free Typing Course Lesson 6  को 20 बार दोहराने के लिए इसलिए दिया दिया जाता है क्यूंकि मनुष्य के अचेत मस्तिष्क को किसी कार्य को करने के लिए जागरूक करना होता है | हमारा दिमाग कुछ क्रियाओं को करने के लिए नियमित अभ्यास चाहता है | इसलिए आगे आने वाली सभी एक्सरसाइज को आपको कम से कम 20 बार दोहराना है |

Typing Course Chapter wise

Lesson-1

  1. Introduction of Keyboard
  2. Lesson-1.1
  3. Lesson-1.2
  4. Lesson-1.3
  5. Lesson-1.4
  6. Lesson-1.5
  7. Lesson-1.6
  8. Lesson – 2.0
  9. Lesson – 3.0
  10. Lesson – 4.0
  11. Lesson – 5.0

ये भी पढ़ें

बेसिक कंप्यूटर कोर्स फ्री में

कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर की परिभाषा और कंप्यूटर के पार्ट्स

नोटपैड क्या होता है ? नोटपैड का पूर्ण कोर्स फ्री में

डिजिटल लिटरेसी मोड्यूल कोर्स

Follow us on Social Media

Facebook || Telegram ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here