EPSON L130 Printer Waste Ink Pad Error Solution || A Printer’s Ink Pad is at the end of its service life EPSON L130 Waste Ink Pad Error Solution Re-setter. Computer Tutorials Live आज आपके लिए EPSON L130 Printer Waste Ink Pad Error का सलूशन ले कर आया है |
A Printer’s Ink Pad is at the end of its service life EPSON L130 Printer Waste Ink Pad Error
हेल्लो दोस्तों, अगर आप एक ऑफिस के कर्मचारी हो, तो आपको रोज Computer या उसके उपकरणों से कुछ न कुछ काम तो जरुर रहता होगा | ऐसे में अगर आपका Computer या आपका Printer चलना बन्द कर दे तो सारा काम रुक जाता है | और पूरा दिन बेकार जाता है |
और आपकी फोटोकॉपी की या कैफ़े की दुकान है तो आपको काम के साथ साथ पैसे की भी हानि होती है | तो हम आज आपके लिए ले के आये है कुछ ऐसे ही सलूशन जो आपको बहुत काम आएगा | अगर आप एक EPSON L130 Printer के उपभोगता है तो आपको काफी सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है |
क्यूंकि EPSON के printer महंगे भी आते है इनको रख रखाव की भी जरुरत होती है | क्यूंकि ये प्रिंटर ख़राब हो जाने पर रिपेयरिंग में ज्यादा खर्चा आता है | आज हम आपको EPSON L130 Printer Waste-Ink-Pad Error problem का सलूशन लाये है |
आज हम आपसे Epson L130 Printer Waste Ink Pad / printer’s ink pad की प्रॉब्लम पर बात करने वाले है |
Why we get Printer’s Ink Pad (EPSON L130) is at the end of its service life Error?
जब आपको स्क्रीन पर EPSON L130 Printer Waste Ink Pad is at the end of its service life. Please contact EPSON Support वाला मेसेज दिखाई दे तो घबराये नहीं क्यूंकि आपका प्रिंटर सही सलामत है | बस उसके इंक पैड को रिसेट करना है |
जब हम लम्बे समय से प्रिंटर का प्रयोग करते है ? जब कोई यूजर जो EPSON L130 वाला प्रिंटर काफी लम्बे समय से प्रयोग कर रहा है तो EPSON L130 प्रिंटर के इंक Pad में इंक ज्यादा मात्रा में इकट्ठी हो जाती है | इसलिए प्रिंटर EPSON L130 Printer Waste Ink Pad की एरर दिखता है |
और वो ज्यादा मात्रा वाली इंक पूरी तरह से वाष्पीकृत नही हो पाती है जिसकी वजह से ये प्रॉब्लम आती है | और EPSON L130 सीरीज वाला प्रिंटर यूजर की स्क्रीन पे “A Printer’s Ink Pad is at the end of its service life” वाला मेसेज शो करता है | इस एरर से छुटकारा पाने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
इस एरर को हटाने के लिए आपको WIC Reset नाम के एक सॉफ्टवेर का प्रयोग करना होगा |
Download the Epson L360 Printer re-setter tool.
निचे दिए गये लिंक से EPSON L130 Printer Re-setter tool डाउनलोड करें:
EPSON L130 / L360 Adjustment Program Download Here
स्टेप्स:
- सबसे पहले ऊपर दिए गये लिंक से सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें |
- फिर उसके बाद फोल्डर को अनज़िप करें और अनज़िप करने के लिए fpdd पासवर्ड का प्रयोग करें |
- सॉफ्टवेर इंस्टाल होने के बाद एक पॉपअप आएगा, उसमे से प्रिटर और USB पोर्ट को सेलेक्ट करो
- उसके बाद पर्टिकुलर एडजस्टमेंट आप्शन पर क्लिक करें |
- दिए गये लिस्ट में से waste Ink Pad Counter आप्शन को सेलेक्ट करें और OK बटन पर क्लिक करें |
- उसके बाद main pad counter के check box को सेलेक्ट करें फिर चेक आप्शन पर क्लिक करें | उसके बाद में initialize option पर क्लिक करें |
- एक पॉपअप डायलॉग बॉक्स आएगा वो आपको प्रिंटर को शटडाउन करें के लिए बोलेगा |
- प्रिंटर को स्विच ऑफ करने के बाद फिनिश बटन पर क्लिक करें |
मेथड: 2
- सबसे पहले गूगल को अपने ब्राउज़र में ओपन करें | उसमे WIC Reset नाम से सॉफ्टवेर को सर्च करें |
- सॉफ्टवेर फोल्डर को अनज़िप करें और उसमे दी गयी exe फाइल को रन करें |
- अगर ये फाइल नहीं चल पा रही है तो इसको रन एज एडमिनिस्ट्रेटर करें |
- सॉफ्टवेर इनस्टॉल होने के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी |
- उसमे से अपने प्रिंटर का मॉडल नंबर और पोर्ट नंबर सेलेक्ट करें |
- जैसे Printer Name: EPSON L130, Port No. USB 2 EPSON L130 Series Printer etc.
- Manual Adjustment आप्शन में जाएँ और वहां से Waste ink pad counter option को सेलेक्ट करें | और OK बटन पर क्लिक करें |
- Check to test connection आप्शन पर क्लिक करें, और करंट वैल्यू को रीड करें |
- Main pad counterपर चेक का आप्शन टिक करें और Initialize button पर press करें और OK बटन पर क्लिक करें |
- प्रिंटर को रीस्टार्ट करें |
- प्रिंटर के रीस्टार्ट होने पर आपके प्रिंटर का इंक पैड रिसेट हो जायेगा |
Important Links:
Follow us on Social Media Facebook || Telegram Channel || Twitter